वकीलों के जरिए राम मंदिर में रुकावट डाल रही कांग्रेस- मोदी
दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और गठबंधन की राजनीति पर तीखा हमला बोला। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि आज सारे लोग एक व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर वकीलों के जरिए राम मंदिर मुद्दे में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल हो।
'सारे मिलकर देश में मजबूर सरकार बनाने में जुटे'
गठबंधन की राजनीति पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, "सारे लोग मिलकर देश में एक मजबूर सरकार बनाने में जुट गए हैं, वे नहीं चाहते हैं कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान बंद हो जाए।" उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों का जन्म ही कांग्रेस विरोध में हुआ, वही आज उसके सामने समर्पण कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में उन्हें और अमित शाह को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'कांग्रेस नहीं चाहती राम मंदिर बने'
अयोध्या मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस देश के मुख्य न्यायाधीश को महाभियोग से हटाने की कोशिश कर रही थी।" नेशनल हेराल्ड केस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि केस में कांग्रेस अध्यक्ष जमानत पर बाहर हैं और इससे साफ होता है कि कांग्रेस के नेता किस तरह से जनता की जमीन और उसका धन हथिया लेते हैं।
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दिन-रात काम
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। आरक्षण पर उन्होंने कहा कि किसा का हक छीने बिना हमने सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "पिछली सरकारों ने किसानों को सिर्फ मतदाता बना दिया था, हम अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं।" मोदी ने कहा कि वह दिन-रात 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रहे हैं।