
INDIA गठबंधन को अब जम्मू-कश्मीर में झटका, महबूबा मुफ्ती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया
क्या है खबर?
विपक्षी गठबंधन INDIA को अब जम्मू-कश्मीर में बड़ा झटका लगा है। महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने इस फैसले के लिए उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को जिम्मेदार ठहराया, जिसने कहा था कि वह कश्मीर की सभी 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
महबूबा ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और NC ने उनके पास कोई और विकल्प नहीं छोड़ा।
बयान
मुफ्ती बोलीं- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व का रवैया दुखदायी
कश्मीर में अकेले लड़ने का ऐलान करते हुए मुफ्ती ने कहा कि समय की जरूरत यह थी कि जम्मू-कश्मीर की सारी पार्टियां एकजुट रहतीं, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व का रवैया दुखदायी था।
उन्होंने कहा, "जब मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी, मैंने कहा था कि चूंकि फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह (सीट बंटवारे पर) फैसला लेंगे और न्याय करेंगे। मैंने उम्मीद की थी कि वे अपने पार्टी हितों को किनारे रखेंगे।"
हमला
मुफ्ती ने साधा उमर अब्दुल्ला पर निशाना
मुफ्ती ने कहा कि अगर NC ने तीनों सीटों पर लड़ने का ऐलान करने से पहले PDP से विचार-विमर्श किया होता तो पार्टी कश्मीर के हित को देखते हुए अपने उम्मीदवार नहीं उतारती, लेकिन उमर अब्दुल्ला ने PDP को विश्वास में लिए बिना फैसले का ऐलान कर दिया।
उन्होंने कहा कि इससे PDP के कार्यकर्ता को दुख हुआ और उनका दिल टूटा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू की 2 सीटों पर अकेले लड़ने पर भी वह जल्द फैसला लेंगी।
NC
उमर अब्दुल्ला ने खारिज की थीं PDP के साथ मनमुटाव की खबरें
बता दें, NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कल मंगलवार को ही NC और PDP के बीच मनमुटाव की खबरों को खारिज किया था।
उन्होंने पत्रकारों से कहा था, "आप PDP को हमसे क्यों लड़ा रहे हो? क्या PDP ने कहीं कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी? आप लोग ही आग लगा रहे हो। मैंने दिल्ली में महबूबा मुफ्ती का भाषण सुना था। उन्होंने कहा था कि हम INDIA गठबंधन नहीं तोड़ेंगे। आप हमें लड़ाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं।"
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में INDIA में नहीं हुआ है सीटों का बंटवारा
बता दें कि INDIA गठबंधन के तहत जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, PDP और NC हैं। हालांकि, अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और इस बीच ही NC ने कश्मीर की सभी 3 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया था।
यहां INDIA का मुकाबला भाजपा और उसके गठबंधन से है। जम्मू में भाजपा मजबूत है और यहां से जीतती आ रही है।
कश्मीर की तीनों सीटों पर INDIA गठबंधन मजबूत है।