मेघालय: विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 5 विधायकों का इस्तीफा, UDP में शामिल
क्या है खबर?
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मेघालय में पांच अलग-अलग पार्टियों के विधायकों ने इस्तीफा देकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) का दामन थाम लिया।
इस्तीफा देने वालों में कैबिनेट मंत्री और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के विधायक रेनिक्टन लिंगदोह तोंगखर, तृणमूल कांग्रेस के शीतलंग पाले, कांग्रेस से निलंबित मायरालबॉर्न साइम, पीटी साकमी और एक निर्दलीय विधायक लांबोर मालनगियांग शामिल हैं।
अब आधिकारिक रूप से कांग्रेस और HSPDP के पास कोई विधायक नहीं बचा।
अदला-बदली
अभी तक 18 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं इस्तीफा
मेघालय में राजनीतिक अदला-बदली का क्रम काफी समय से चल रहा है। अब तक 11वीं मेघालय विधानसभा से 18 सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं।
राज्य में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) समेत छह पार्टियों के मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (MDA) की सरकार में शामिल भाजपा ने पहले ही कहा है कि वह इस बार चुनाव अकेले लड़ेगी।
वहीं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कॉनराड संगमा की NPP ने भी यहां की 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया है।