उत्तर प्रदेश: बरेली में मौलाना तौकीर रजा बोले- अतीक अहमद की हत्या का बदला लेना है
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख और समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे मौलाना तौकीर रजा ने बरेली में एक जनसभा में अशरफ और अतीक अहमद का बदला लेने की बात कही।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह कह रहे हैं, "अगर अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है, आजम खान के जुल्मों का बदला लेना है तो मुसलमानों तुम्हें खुद को बदलना होगा। नहीं बदले तो इससे बुरा हश्र होगा।"
बयान
सपा को ठहराया हत्या का जिम्मेदार
मौलाना ने कहा, "अतीक-अशरफ की हत्या और आजम खान की जिल्लत के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है, उससे कम जिम्मेदार सपा भी नहीं है। अखिलेश यादव का उतना ही हाथ है, जितना भाजपा का हाथ है।"
बरेली के फरीदपुर नगर पालिका चुनाव में IMC समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, "तुम्हें एक मौका मिला है। यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो।"
ट्विटर पोस्ट
मौलाना तौकीर रजा की जनसभा का वीडियो वायरल
तौकीर रजा बोल रहे अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लिया जाएगा..
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) May 9, 2023
आजम खान की जिल्लत और अतीक-अशरठ के कत्ल की जिम्मेदार भाजपा है- तौकीर pic.twitter.com/T8EobDslOB