15 नेताओं को झूठे मामलों में फंसाना चाह रहे प्रधानमंत्री, एजेंसियों को सौंपी लिस्ट- मनीष सिसोदिया
क्या है खबर?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्हें झूठे केसों में फंसाकर बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली पुलिस, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 15 लोगों की सूची दी है और उनसे इन लोगों पर छापे मारने और उनके खिलाफ फर्जी FIR दर्ज करने को कहा है। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी शामिल हैं।
आरोप
सिसोदिया ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें बेहद विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBI, ED और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है। उनसे इन पर छापे मारने और फर्जी FIR दर्ज करने को कहा है ताकि विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद किया जा सके। इस सूची में AAP के कई नेताओं का नाम भी शामिल है।"
बयान
प्रधानमंत्री मोदी के ब्रह्मास्त्र राकेश अस्थाना को सौंपा गया काम- सिसोदिया
सिसोदिया ने दावा किया कि ये काम प्रधानमंत्री मोदी के ब्रह्मास्त्र राकेश अस्थाना को सौंपा गया है जो अभी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हैं। उन्होंने कहा कि अस्थाना ने हर कीमत पर ऐसा करने का वादा भी कर दिया है।
दावा
सिसोदिया बोले- AAP की लोकप्रियता से डरी भाजपा
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा AAP की लोकप्रियता से डर गई है और वह अपने इस प्रयास में असफल होगी।
उन्होंने कहा, "AAP सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है... मोदीजी आप अपनी CBI भेज लीजिए, ED भेज लीजिए, आप अपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज लीजिए, हम सबका स्वागत करते हैं।"
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले भी उनके अलावा अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर छापा मरवा चुकी है, लेकिन उसे इन छापों में कुछ नहीं मिला।
हमला
अरविंद केजरीवाल ने भी साधा भाजपा पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर मामले में भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है और कहा है कि पहले मारे गए ऐसे छापों में कुछ नहीं मिला।
सिसोदिया के आरोपों को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुकदमे किए, रेड मारी। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुकदमे करना चाहते हैं, रेड मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।'
पलटवार
भाजपा ने कहा- भ्रष्टाचार की जांच से बौखला गई है AAP
भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है और सिसोदिया से अपने सूत्र उजागर करने या केंद्र से माफी मांगने को कहा है।
आरोपों को निराधार बताते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब देने से बचने और खुद को कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रासंगिक बनाने के लिए AAP ये बयान दे रही है।
उन्होंने कहा कि बस खरीद सौदे में जांच के आदेश से AAP बौखला गई है।
DTC बस सौदा
DTC बस खरीद सौदे को लेकर आमने-सामने हैं AAP और भाजपा
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी हफ्ते CBI को दिल्ली सरकार के 1,000 AC बस खरीद के सौदे की जांच करने का आदेश दिया है।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने पिछले साल मार्च में 1,000 AC बस खरीदने और वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए थे।
उसने 1,000 बसों के लिए 875 करोड़ रुपये और AMC के लिए 3,500 करोड़ रुपये चुकाए थे। भाजपा सौदे में घोटाले का आरोप लगाती है।