INDIA को झटका, दिल्ली की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का असर विपक्षी गठबंधन INDIA पर दिखने लगा है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी कांग्रेस द्वारा 6 दिसंबर को बुलाई गई INDIA गठबंधन की बैठक से नदारद रह सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, TMC को इस बैठक के बारे में नहीं पता था और ममता का 6 दिसंबर को पहले से तय कार्यक्रम है।
असर
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है बैठक
बता दें कि कल रविवार को विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में INDIA की बैठक बुलाई थी।
गठबंधन की ये बैठक 3 महीने बाद हो रही है और बीच में कांग्रेस की तरफ से एक बैठक रद्द करने से बाकी विपक्षी नेता खुश नहीं हैं।
नीतीश कुमार ने तो ये तक कह दिया था कि कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव ज्यादा अहम हैं।
चुनाव
क्या रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे?
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में तेलंगाना और मिजोरम को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है।
तेलंगाना और मिजोरम में भी भाजपा ने पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे देखते हुए विपक्षी पार्टियां सोच में पड़ गई हैं।
बता दें कि ममता बनर्जी ने सुबह कहा था कि INDIA गठबंधन में सीट का बंटवारा न होने से कांग्रेस की हार हुई है।