
ममता बनर्जी का आरोप, नोटबंदी के दौरान सफेद किए गए कालेधन से वोट खरीद रहें मोदी
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के दौरान काले से सफेद किए गए पैसों से वोट खरीदने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह बात अपने राज्य के सिराम्पूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कही।
इससे पहले आज सुबह अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता के साथ अच्छा रिश्ता होने की बात कहकर उन्हें साधने की कोशिश की थी।
बयान
ममता ने कहा, मोदी का गद्दी से उतरना तय
भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बेहद हमलावर रहने वाली ममता ने अपनी रैली मे मोदी पर नोटबंदी के जरिए भारी संख्या में कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मोदी इस पैसे का इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि वह कभी भी पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को खरीदने में कामयाब नहीं रहेंगे।
उन्होंने इस दौरान कहा कि मोदी का चुनाव के बाद गद्दी से उतरना तय है।
प्रधानमंत्री मोदी इंटरव्यू
मोदी ने कहा था, हर साल कुर्ते भेजती हैं दीदी
जहां ममता मोदी पर आक्रामक नजर आई, वहीं प्रधानमंत्री मोदी अक्षय कुमार को सुबह दिए अपने इंटरव्यू में उन पर नरम नजर आए।
असल जिंदगी में विपक्षी नेताओं से मधुर संबंध होने की बात कहते हुए उन्होंने बताया था, "बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई और कुर्ते भेजती हैं।"
ममता vs मोदी
यह है ममता और मोदी में तीखी तकरार का कारण
बता दें कि भाजपा बंगाल में बड़ा विस्तार करने की सोच रही है और उसकी नजरें राज्य की 42 में से 22 लोकसभा सीटें जीतने पर हैं।
वहीं, ममता अपने किले में बड़ी जीत दर्ज करके गठबंधन की सरकार बनने की सूरत में प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी करने की इच्छा पाले हुए हैं।
इसी कारण से दोनों पार्टियों में तीखी तकरार देखने को मिलती है।
इससे पहले मोदी ममता को 'स्पीड ब्रेकर दीदी' और ममता ने उन्हें 'दंगाबाज' बताया था।
जानकारी
केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं थीं ममता
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर CBI के छापे के बाद भी ममता और केंद्र सरकार में जमकर टकराव हुआ था। मोदी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए वह सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं।