
राज्यसभा में CISF बुलाने पर खड़गे बोले- सदन उपसभापति चला रहे हैं या अमित शाह
क्या है खबर?
पिछले दिनों राज्यसभा के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों को बुलाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि सदन कौन चला रहा है? उन्होंने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि सदन आप चला रहे हैं या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चला रहे हैं। इस दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ।
निशाना
क्या हम आतंकवादी हैं- खड़गे
संसद के मानसून सत्र के दौरान खड़गे ने सदन में बोलते हुए कहा, "मैंने आपको (उपसभापति) पत्र लिखकर CISF को सदन के वेल में बुलाने पर आपत्ति जताई थी, तो इस पर आपत्ति क्यों हुई। खड़गे ने लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और अरुण जेटली का जिक्र कर कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि संसद को बाधित करना भी संवैधानिक अधिकार है। खड़गे ने कहा कि आपने CISF को क्यों बुलाया, क्या हम आतंकवादी हैं।
ट्विटर पोस्ट
खड़गे की नाराजगी
सदन में CISF लगाया गया था, इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि ये सदन आप चला रहे हैं या अमित शाह चला रहे हैं?
— Congress (@INCIndia) August 5, 2025
: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/noj6THNa4f
विवाद
क्या है मामला?
शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन में CISF बुलाने का आरोप लगाया गया। खड़गे ने आपत्ति जताते हुए उपसभापति को पत्र लिखकर इसकी निंदा की और मांग की कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। मंगलवार को इसी बात को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा विपक्ष पर हावी थी। उपसभापति ने कहा कि सदन में CISF नहीं बल्कि संसद का पर्सनल सुरक्षा थी।