
महिला आरक्षण विधेयक: खड़गे का दोहे के जरिए केंद्र पर निशाना, तत्काल लागू करने की मांग
क्या है खबर?
महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को घेरा और कबीर का दोहा सुनाकर इसे तत्काल लागू करने को कहा।
उन्होंने कहा, "विधेयक में संशोधन करना मुश्किल नहीं। आप अभी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन आपने 2031 तक टाल दिया। इसका क्या मतलब? आज ही करो। मैं तुम्हें कबीर की कविता सुनाऊंगा- कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होगा फिर करेगा कब।"
मांग
पंचायत चुनाव में लागू हो सकता है तो यहां क्यों नहीं- खड़गे
खड़गे ने कहा, "जब पंचायत चुनावों और जिला पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण (महिलाओं के लिए) हो सकता है तो यहां क्यों नहीं? इसीलिए आपको यह अभी करना चाहिए... आज ही करें, हम तैयार हैं। यह अवैध नहीं है... कुछ भी नहीं।"
इस पर जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, "भाजपा की मंशा राजनीतिक लाभ प्राप्त करना नहीं है। अगर आज विधेयक पारित करते हैं तो 2029 तक महिलाएं सांसद बनकर आ जाएंगी।"
विवाद
लोकसभा से पारित हो चुका है विधेयक
संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा से पारित हो गया। इस विधेयक के समर्थन में सदन में 454 वोट पड़े, वहीं इसके खिलाफ 2 वोट पड़े।
सत्तापक्ष के अलावा कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने विधेयक का समर्थन किया।
गुरुवार को विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया। यहां कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन की जरूरत बताई और संशोधन के बाद इसे लागू करने की मांग की।