
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की निंदा की, भाजपा सांसदों का विरोध
क्या है खबर?
राज्यसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुई हिंसा को लेकर नाराजगी जताई तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसद नाराज हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
दरअसल, खड़गे समाजवादी पार्टी (SP) के दलित सांसद सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के तोड़फोड़ की निंदा कर रहे थे।
इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने ऐतराज जताना शुरू कर दिया और नारेबाजी की।
बयान
खड़गे ने क्या कहा?
खड़गे ने संसद में कहा, "हम देशभक्तों का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई कानून अपने हाथ में लेकर, किसी के घर तोड़फोड़ करता है और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है...तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इन लोगों ने एक मुद्दा उठाकर किसी की जान लेने की कोशिश की, उसकी गाड़ी और घर को तोड़ा। दलितों के खिलाफ इस अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
खड़गे ने कहा कि वह वाद-विवाद में नहीं पड़ते, लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
हम देशभक्तों का सम्मान करते हैं।
— Congress (@INCIndia) March 28, 2025
लेकिन अगर कोई कानून अपने हाथ में लेकर, किसी के घर तोड़फोड़ करता है और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है.. तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
इन लोगों ने एक मुद्दा उठाकर किसी की जान लेने की कोशिश की, उसकी गाड़ी और घर को तोड़ा।
दलितों के खिलाफ… pic.twitter.com/keTU9u5xo0
विरोध
भाजपा सांसदों ने किस बात पर जताया विरोध?
खड़गे के बयान के बाद राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपनी बात कही और विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर अपने बयान को लेकर कोई खेद नहीं जताया है और माफी मांगने से पीछे हट रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि खड़गे ने जो सदन में कहा है वो पूरी तरह अक्षम्य है और अपराधियों को पूरी तरह संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
विवाद
समाजवादी पार्टी के सांसद के किस बयान पर छिड़ा विवाद?
सांसद सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को "गद्दार" बताते हुए कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए सांगा ही बाबर को भारत लाए थे। उन्होंने हिंदुओं को उनका वंशज बताया।
इस बयान के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में शिकायत दी, लेकिन बुधवार को उनके आगरा स्थित आवास पर पहुंच गए और पुलिस के सामने खूब तोड़फोड़ की।
सांसद सुमन ने बयान पर माफी मांगने से इंकार किया है।