Page Loader
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने धावा बोला, तोड़फोड़ की
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना का धावा (तस्वीर: एक्स/@Ramjilal_suman)

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने धावा बोला, तोड़फोड़ की

लेखन गजेंद्र
Mar 26, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में आगरा से समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने एक बयान के बाद बुधवार को करणी सेना के निशाने पर आ गए। गुस्साए करणी सेना के लोग दोपहर में बुलडोजर लेकर रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए और तोड़फोड़ मचा दी। सेना के लोगों ने सांसद के आवास पर पथराव किया और कुर्सियां तोड़ दीं। आसपास खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और काफी उत्पात मचाया। पुलिस ने मौके पर स्थिति को काबू में किया।

हंगामा

आवास पर पहले से तैनात था पुलिस बल, पुलिसकर्मी घायल

करणी सेना की नाराजगी को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही सांसद के आवास पर तैनात था। जब भीड़ ने उनके आवास में घुसने की कोशिश की तो उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इस दौरान इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि करणी सेना के लोगों को भी चोट पहुंची है। सेना के लोगों ने गेट तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

विवाद

सांसद ने क्या कहा था?

सांसद सुमन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह मेवाड़ के शासक राणा सांगा को "गद्दार" कहते दिख रहे हैं। उन्होंने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए सांगा ही बाबर को भारत लाए थे। उन्होंने हिंदुओं को उनका वंशज बताया। बयान के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में शिकायत दी, लेकिन बुधवार को हंगामा करने पहुंच गए। मध्य प्रदेश में SP कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन हुआ।

ट्विटर पोस्ट

सांसद के आवास पर हंगामा

ट्विटर पोस्ट

इस बयान पर हो रहा बवाल