
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने धावा बोला, तोड़फोड़ की
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में आगरा से समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने एक बयान के बाद बुधवार को करणी सेना के निशाने पर आ गए।
गुस्साए करणी सेना के लोग दोपहर में बुलडोजर लेकर रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए और तोड़फोड़ मचा दी।
सेना के लोगों ने सांसद के आवास पर पथराव किया और कुर्सियां तोड़ दीं। आसपास खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और काफी उत्पात मचाया।
पुलिस ने मौके पर स्थिति को काबू में किया।
हंगामा
आवास पर पहले से तैनात था पुलिस बल, पुलिसकर्मी घायल
करणी सेना की नाराजगी को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही सांसद के आवास पर तैनात था। जब भीड़ ने उनके आवास में घुसने की कोशिश की तो उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।
इस दौरान इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि करणी सेना के लोगों को भी चोट पहुंची है। सेना के लोगों ने गेट तोड़ने की कोशिश की।
इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।
विवाद
सांसद ने क्या कहा था?
सांसद सुमन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह मेवाड़ के शासक राणा सांगा को "गद्दार" कहते दिख रहे हैं।
उन्होंने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए सांगा ही बाबर को भारत लाए थे। उन्होंने हिंदुओं को उनका वंशज बताया।
बयान के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में शिकायत दी, लेकिन बुधवार को हंगामा करने पहुंच गए।
मध्य प्रदेश में SP कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन हुआ।
ट्विटर पोस्ट
सांसद के आवास पर हंगामा
#WATCH | Agra, UP: Stone pelting at the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman, window panes broken and vehicles parked outside vandalised. More details awaited. pic.twitter.com/AnUnojnBkl
— ANI (@ANI) March 26, 2025
ट्विटर पोस्ट
इस बयान पर हो रहा बवाल
रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद है और अंबेडकरवादी नेता है
— Voice Of Brahmins (@VoiceOfBrahmins) March 22, 2025
दलित नेताओं में बड़े चेहरे में गिनती होती है
सदन में किस तरह से राणा सांगा को गद्दार कह रहे हैं राजनीति में क्या हो रहा हैं @KarniSenaRajput @rpsmlagauriganj@karanisenaIndia pic.twitter.com/mHIeOL1hgn