
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, क्या पहले से पता था कि पहलगाम आतंकी हमला होगा?
क्या है खबर?
संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को घेरा और कई सवाल पूछे। उन्होंने अप्रैल में पहलगाम हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को पहले से पता था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला होने वाला है? उन्होंने कहा कि आज तक मोदी सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया है।
बयान
खड़गे ने क्या कहा?
खड़गे ने कहा, "हमले से सिर्फ 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पहले से तय दौरा रद्द कर दिया। मैंने पहले भी इस बारे में लिखित पूछा, जिसका आजतक जवाब नहीं मिला। क्या सरकार को किसी हमले की आशंका थी? लेकिन आपको वहां जाने वाले पर्यटक-श्रद्धालु के बारे में कुछ नहीं पता, यहां अमित शाह कान में बोलते हैं, वहां हालात ठीक नहीं। अपनी जान बचाने के लिए दूसरों की जान दांव पर लगाई। क्या ये देशभक्ति है।"
नाराजगी
खड़गे बोले- एक दिन आएगा जब अहंकार टूटेगा
खड़गे ने आगे कहा, "22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमला हुआ। नेता विपक्ष राहुल गांधी जी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विशेष सत्र की मांग की, लेकिन हमें इस कोई जवाब नहीं आया। मोदी जी के अंदर इतना अंहकार है कि वह विपक्ष के पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते। एक दिन आएगा, जब आपका अहंकार टूटेगा। मोदी को लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है, लेकिन विपक्ष के नेताओं को जवाब देने का समय नहीं।"
ट्विटर पोस्ट
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया
गृहमंत्री अमित शाह, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर गए थे तो कहा था कि “मोदी सरकार के प्रयासों से देश-विरोधी Terror ecosystem को cripple कर दिया गया है।”
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 29, 2025
हमले से सिर्फ तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना scheduled दौरा रद्द कर दिया था।
मैंने पहले भी इस बारे में पूछा… pic.twitter.com/TwgAABTsyu