महाराष्ट्र में पक रही सियासी खिचड़ी, उद्धव ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात के दावे से भूचाल
महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के दावे से सियासी भूचाल आ गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मोकाले ने दावा किया है कि भाजपा और उद्धव ठाकरे के बीच सियासी खिचड़ी पक रही है। मराठी मीडिया के मुताबिक, मोकाले ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि जुलाई और अगस्त में भाजपा और शिवसेना नेताओं के बीच दिल्ली और मुंबई में गुप्त बैठक हुई थी। इसके बाद ठाकरे भी भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे।
मोकाले ने क्या किया है दावा?
मोकाले ने मराठी भाषा में बताया, "शिवसेना सांसद संजय राउत ने 25 जुलाई को रात्रि 2 बजे 7डी मोतीलाल मार्ग (दिल्ली) पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद 5 अगस्त को रात्रि 12 बजे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री (आवास) गए। यहां 2 घंटे तक बैठक हुई। फिर 6 अगस्त को उद्धव दिल्ली गए। ठाकरे को बताना चाहिए कि दिल्ली जाते समय उनके साथ कौन-कौन था और उनकी वहां किससे मुलाकात हुई।"
आगे क्या बोले मोकाले?
मोकाले ने आगे कहा, "मुझे जो जानकारी मिली, उसे मैं जनता के सामने रख रहा हूं। इसका कारण यह है कि राज्य में जो आरक्षणवादी मतदाता है वह जानते हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी आरक्षण विरोधी हैं, लेकिन इन्हीं आरक्षणवादी मतदाताओं ने ठाकरे और उनकी शिवसेना को वोट दिया। पिछले 5 साल में काफी चीजें हुई हैं। इसलिए पार्टी यह जानकारी सामने रख रही है, ताकि फिर से कुछ उल्टा हो तो महाराष्ट्र और आरक्षवादी मतदाता धोखा न खाएं।"
महाराष्ट्र में क्या है गठबंधन का हाल?
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) शामिल है। इस गठबंधन में पहले प्रकाश अंबेडकर की VBA के शामिल होने की संभावना थी, जो सफल नहीं हुई। VBA ने यह दावा ऐसे समय किया, जब राज्य में नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव हैं और MVA सीट बंटवारे पर बैठक कर रही है। भाजपा के साथ महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP है।