Page Loader
महाराष्ट्र: ठाणे की सोसाइटी में घुसकर शिवसेना नेता की पिटाई, 20 पर मुकदमा
महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना नेता की पिटाई (तस्वीर: एक्स/@MohdMuneermm)

महाराष्ट्र: ठाणे की सोसाइटी में घुसकर शिवसेना नेता की पिटाई, 20 पर मुकदमा

लेखन गजेंद्र
Aug 29, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में ठाणे की एक सोसाइटी में घुसकर शिवसेना के स्थानीय नेता की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार 27 अगस्त की है और शिकायत शिवसेना के शाखा प्रमुख अजीत सुरेंद्रन नायर (39) ने दी है। नायर ने बताया कि हाउसिंग सोसाइटी के चुनाव के दौरान उन पर हमला हुआ।

हमला

जबरदस्ती सोसाइटी में घुसने को लेकर हुआ झगड़ा

नायर ने पुलिस को बताया कि रविवार को ठाणे में एक हाउसिंग सोसाइटी का चुनाव चल रहा था, इस दौरान कुछ लोग सोसाइटी में पहुंचे और सदस्यों के लिए रखी कुर्सियों को खींचकर बैठना शुरू कर दिया। नायर ने बताया कि उन्होंने जब इसका विरोध किया तो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और गंभीर परिणाम भुगतने को कहा। इसके बाद शिवसेना के नेता पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

खतरा

नायर ने बताया जान का खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायर ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जिन 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उनमें 5 लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने गैरकानूनी सभा, दंगा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।