महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले का अजित पवार पर कटाक्ष, कहा- दादा को दिल्ली जाना पसंद नहीं था
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर एक खुलासा किया। पत्रकारों द्वारा अजित के दिल्ली जाने के सवाल पर सुले ने कहा, "मुझे नहीं पता वह दिल्ली क्यों गए क्योंकि मैं महीनों से उनसे संपर्क में नहीं हूं। मैं यह जवाब नहीं दे पाऊंगी कि वह दिल्ली क्यों गए, लेकिन मुझे केवल एक अजित दादा याद है जो कभी दिल्ली जाना पसंद नहीं करते थे।"
20 नवंबर को दिल्ली पहुंचे थे अजित पवार
महाराष्ट्र में 20 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। इसी को लेकर सुप्रिया सुले से पत्रकारों ने सवाल किया था। दिल्ली में अजित ने बताया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुती गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चल रही है बात
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। संभावना जताई जा रही है कि सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा राज्य की 288 सीटों में 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि शिंदे की शिवसेना 76 पर और अजित पवार की पार्टी 54 सीटों पर लड़ सकती है। विपक्ष के महाविकास आघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना और NCP-SCP में भी अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ।