LOADING...
महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत को मिली गोली मारने की धमकी, कहा- सुबह-सुबह बोलना बंद करो
शिवसेना नेता संजय राउत को गोली मारने की धमकी

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत को मिली गोली मारने की धमकी, कहा- सुबह-सुबह बोलना बंद करो

लेखन गजेंद्र
Jun 09, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में NCP प्रमुख शरद पवार के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी उनको फोन के जरिए दी गई। सासंद संजय के भाई सुनील राउत ने मीडिया को बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल करके उनके भाई को गोली मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वालों ने कहा कि अपने भाई से कहो कि सुबह-सुबह मीडिया में बोलना बंद करे, वरना उसे गोली मार दी जाएगी।

धमकी

सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद करने को कहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने सांसद के भाई को संजय की प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद करने को कहा है। इस दौरान काफी गाली-गलौच भी की गई। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को भी व्हाट्सऐप पर धमकी मिली है। पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलकर इस तरह की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।