Page Loader
महाराष्ट्र: शरद पवार को व्हाट्सऐप पर मिली धमकी, पुलिस आयुक्त से मिलीं बेटी सुप्रिया सुले
महाराष्ट्र में शरद पवार को मिली धमकी

महाराष्ट्र: शरद पवार को व्हाट्सऐप पर मिली धमकी, पुलिस आयुक्त से मिलीं बेटी सुप्रिया सुले

लेखन गजेंद्र
Jun 09, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुश शरद पवार को व्हाट्सऐप पर धमकी मिली है। यह धमकी उनको एक वेबसाइट के माध्यम से दी गई है। धमकी की शिकायत लेकर उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सुप्रिया ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें इस मामले में आश्वस्त किया है कि वह तत्काल कार्रवाई करेंगे।

धमकी

पहले भी मिल चुकी है धमकी

सुप्रिया ने मीडिया से बताया कि सिर्फ एक मंच पर ही नहीं बल्कि धमकी एक वेबसाइट के माध्यम से पवार के कई सोशल मीडिया मंच पर मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए और महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री को इस पर रोक लगानी चाहिए। बता दें, पवार को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुंबई स्थित आवास पर भी फोन के जरिए उनको धमकी मिली थी।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोलीं सांसद सुप्रिया सुले