महाराष्ट्र: बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी के एनकाउंटर पर शिवसेना ने मिठाई बांटी
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में 2 नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) काफी खुश है। मंगलवार को पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र पुलिस को बधाई दी और जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने न केवल मिठाई बांटी बल्कि सड़क पर पटाखे भी फोड़े। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की।
जश्न मनाते शिवसेना कार्यकर्ता
क्या है अक्षय शिंदे के एनकाउंटर का मामला?
बदलापुर के आदर्श स्कूल में 12-13 अगस्त को 23 वर्षीय सफाईकर्मी अक्षय शिंदे ने 3-4 साल की 2 बच्चियों का यौन शोषण किया, जिसकी जांच में पुष्टि हुई। मामले में काफी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 16 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया। इस बीच सोमवार को पुलिस शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर पूछताछ के लिए ले जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पिस्तौल छीनकर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में शिंदे मारा गया।