
कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री की खुली धमकी, कहा- शिवसेना उसे नहीं छोड़ेगी
क्या है खबर?
कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव रघुनाथ पाटिल ने सीधी धमकी दी है और अपने तरीके से सबक सिखाने की बात कही है।
राज्य के जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री पाटिल ने मुंबई में मीडिया से कहा, "अगर वो (कुणाल कामरा) माफी नहीं मांगते तो हम उनसे हमारे अंदाज़ में बताएंगे। माफी न मांगने की बात करना, वो उनकी बात है, लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी न होता है कि शिवसेना उनको छोड़ेगी।"
बयान
कब तक छुपेगा- गुलाबराव
जलगांव से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) विधायक गुलाबराव ने आगे कहा, "अजित पवार ने क्या कहा है, उसके बारे में नहीं जानता, लेकिन हमें आज दिख रहा है कि आप दाढ़ी कहेंगे, चश्मा कहेंगे, टैक्सी वाला बोलेंगे, ये अपमान हम नहीं सहन करेंगे। वो माफी नहीं मांगता है तो बाहर तो आएगा न, कहां तक छुपेगा? सरकार के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया है, शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Comedian Kunal Kamra refusing to apologise for his statement during a show, Maharashtra Minister Gulab Raghunath Patil says, " If he doesn't apologise, we will speak to him in our own style...Shiv Sena won't leave him...we won't tolerate this… pic.twitter.com/sBoyV8E2dx
— ANI (@ANI) March 25, 2025
विवाद
क्या है मामला?
कामरा ने हाल में मुंबई में स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर बने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में 'नया भारत' नाम का कार्यक्रम किया था, जिसमें उन्होंने शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें "गद्दार" बताया।
इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और तोड़फोड़ मामले में 20 शिवसैनिकों को हिरासत में लिया।
मुंबई हैबिटेट ने स्टूडियो बंद कर दिया है। कामरा ने माफी मांगने से इंकार किया है।