
कुणाल कामरा का एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहने पर माफी मांगने से इंकार, पुलिस ने भेजा नोटिस
क्या है खबर?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहे जाने के मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है। उन्होंने मुंबई हैबिटेट में तोड़फोड़ की आलोचना भी की है।
कामरा ने सोमवार देर रात को एक्स पर 4 पन्ने का अपना जवाब साझा किया, जिसमें मजाकिया लहजे में स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ और धमकी को लेकर निशाना साधा है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस और कोर्ट का सहयोग करेंगे।
बयान
कामरा ने क्या कहा?
कामरा ने बयान में कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा वो बिल्कुल वही है, जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और बिस्तर के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। जो लोग मेरा नंबर लीक करने में व्यस्त हैं या कॉल कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि मेरे अज्ञात कॉल वायसमेल पर जाते हैं, जिसमें वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं।"
बयान
स्टूडियो में तोड़फोड़ को लेकर क्या बोले कामरा?
हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा, "मनोरंजन स्थल सभी तरह के कार्यक्रम के लिए केवल एक मंच है। हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं। मैं क्या कहता हूं और क्या करता हूं, उस पर भी उनका कोई नियंत्रण और अधिकार नहीं। न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करते हैं। ये हमला ठीक वैसा है, जैसे आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया और आपने टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट दिया।"
बयान
धमकी देने वाले नेताओं को लेकर क्या कहा?
कामरा ने धमकी देने वाले नेताओं को लेकर कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं होनी चाहिए। भले ही आज का मीडिया इसे विपरीत हमें विश्वास दिलाए। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक बर्दाश्त न कर पाने की अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति नहीं बदल सकती। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी सार्वजनिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं।"
मजाक
अगला कार्यक्रम स्थल मुंबई का एलफिन्स्टन ब्रिज- कामरा
कामरा ने कहा, "क्या कानून निष्पक्ष और समान रूप से उन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल होगा, जिन्होंने मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ की? और BMC के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ जो बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और जगह को तहस-नहस कर दिया।"
उन्होंने मजाक में कहा, "शायद मैं अगले कार्यक्रम के लिए एलफिन्स्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य संरचना को चुनूंगा, जिसे जल्द ही गिराने की जरूरत हो।"
नोटिस
मुंबई पुलिस ने कामरा को भेजा नोटिस
मुंबई की खार पुलिस ने उपमुख्यमंत्री को "गद्दार" कहे जाने के मामले में कामरा को नोटिस भेजा है। पुलिस ने मंगलवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है।
पुलिस ने बताया कि कामरा के माता-पिता को नोटिस की प्रति दी गई है और उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजा गया। हालांकि, कॉमेडियन कामरा फिलहाल मुंबई में नहीं हैं।
शिवसेना विधायक ने MIDC थाने में जीरा FIR दर्ज की है, जिसे खार थाने भेजा गया है।
ट्विटर पोस्ट
कुणाल कामरा का पूरा बयान
My Statement - pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
विवाद
क्या है मामला?
कामरा ने हाल में मुंबई में स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर बने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में 'नया भारत' नाम का कार्यक्रम किया था, जिसमें उन्होंने शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें "गद्दार" बताया।
इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
महाराष्ट्र पुलिस ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और तोड़फोड़ मामले में 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
मुंबई हैबिटेट स्टूडियो ने बर्बरता पर नाराजगी जताते हुए स्टूडियो बंद कर दिया है।