
महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, छोड़ा 48 साल पुराना साथ
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में कांग्रेस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरुवार को कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक्स पर यह जानकारी दी।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।'
इस्तीफा
अजित पवार की NCP में शामिल होंगे बाबा- रिपोर्ट
बाबा ने आगे लिखा, 'ऐसा बहुत कुछ है, जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।'
टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक, अभी बाबा सिद्दीकी के किसी अन्य पार्टी में जाने को लेकर खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि वह अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो सकते हैं।
राजनीतिक दांव
कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाते थे। वह मुंबई के बांद्रा से 3 बार विधायक रहे चुके हैं। उनको कांग्रेस सरकार में श्रम विभाग और खाद्य आपूर्ति जैसे महकमे मिले थे।
उनके बेटे जीशान वर्तमान में बांद्रा (पूर्व) से विधायक हैं। पिछले दिनों जीशान ने अजित पवार से मुलाकात की थी।
इससे पहले 14 जनवरी को मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया था।