Page Loader
एकनाथ शिंदे के विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़-घूंसा मारा, खराब दाल परोसने पर हुए नाराज
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा (तस्वीर: एक्स/@sanjaygaikwad34)

एकनाथ शिंदे के विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़-घूंसा मारा, खराब दाल परोसने पर हुए नाराज

लेखन गजेंद्र
Jul 09, 2025
10:51 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में नेता और राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की दादागिरी रुक नहीं रही है। बुधवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लुंगी-बनियान पहने विधायक गायकवाड़ सरकारी कैंटीन में एक कर्मचारी को थप्पड़ और घूंसा मारते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि खराब दाल परोसने की वजह से विधायक नाराज हो गए थे और उन्होंने कैंटीन कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट

क्या है मामला?

महाराष्ट्र में मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे में पूरे प्रदेश से विधायक मुंबई आए हुए हैं। यहां वे विधायकों के लिए बने आकाशवाणी आमदार निवास में रह रहे हैं। मंगलवार रात को निवास की कैंटीन में गायकवाड़ खाना खा रहे थे, तभी उन्हें दाल परोसी गई। दाल की गुणवत्ता खराब होने पर विधायक नाराज हो गए और काउंटर पर झगड़ा करने लगे। उन्होंने बातचीत कर रहे एक कर्मचारी को पहले थप्पड़ मारा, फिर उसे घूंसा मारकर जमीन गिरा दिया।

ट्विटर पोस्ट

मारपीट का वीडियो

बयान

मैं विधायक और योद्धा हूं, मेरी सटक गई थी- गायकवाड़

विधायक गायकवाड़ ने मारपीट के मामले में मीडिया से कहा कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है, वह एक विधायक और योद्धा हैं, अगर कोई बार-बार समझाने पर नहीं समझता है तो उसे शिवसेना स्टाइल में समझाना जानते हैं। उन्होंने कहा, "बार-बार शिकायत करने के बाद मेरी 'सटक' गई थी, हमें बालासाहेब ठाकरे ने सब भाषा में न समझने पर अपनी भाषा सिखाई हुई है।" उन्होंने कहा कि यह मुद्दा वह खुद विधानसभा में उठाएंगे।