Page Loader
महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया (तस्वीर: एक्स/@ews_army)

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

लेखन गजेंद्र
Dec 04, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद महायुति सरकार बनाने को तैयार है। बुधवार को फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मिलकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद थे। गुरुवार को शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस मुख्यमंत्री, शिंदे और पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

ट्विटर पोस्ट

सरकार बनाने का दावा पेश किया

बयान

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कल एकनाथ शिंदे से मिले थे और सरकार में साथ रहने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में शिंदे के साथ अजित पवार और उन्होंने सारे निर्णय लिये थे, मुख्यमंत्री का पद केवल तकनीकि समझौता है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर निर्णय करेंगे और राज्य की जनता से किए वादों को पूरा किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस