महाराष्ट्र: कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, कहा- MVA गठबंधन बरकरार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यह खबर सामने आई थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पटोले ने खुद ऐसी खबरों से इंकार किया है।
उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए इस्तीफे के सवाल पर कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है, यह अफवाह है और कोई तथ्य नहीं है। हार सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन बरकरार है।
परिणाम
कैसा रहा महाराष्ट्र का चुनाव परिणाम?
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 230 और विपक्षी MVA को केवल 46 सीटें मिली हैं। महायुति में भाजपा ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और NCP अजित पवार ने 41 सीटें जीती हैं
MVA में कांग्रेस ने 16, शिवसेना उद्धव ने 20 और NCP शरद पवार ने 10 सीटें जीती हैं। अन्य पार्टियों ने 12 सीटें जीती हैं।महाराष्ट्र की 288 सीटों में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए।
नाना पटोले ने सकोली 208 वोटों से जीत हासिल की।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले नाना पटोले
VIDEO | "These are all baseless rumours. I will meet Rahul Gandhi and we will discuss this (Maharashtra poll results)… This is not an issue of the party, it is a matter of the democracy. There has been no talks of resignation," says Maharashtra Congress president Nana Patole… pic.twitter.com/8PwFZ9xlcA
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2024