महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP पर लगाया 2 विधायकों को करोड़ों रुपये का ऑफर देने का आरोप
महाराष्ट्र में हाेने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने शनिवार को अजित पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि अजित पवार गुट वाली पार्टी ने उसके 2 विधायकों को दल बदलने के लिए करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था। हालांकि, अभी इस आरोप पर NCP ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कांग्रेस ने क्या लगाया आरोप?
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने PTI से कहा, "ऐसी खबरें आ रही हैं कि 2 विधायकों को NCP (अजित पवार गुट) में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की गई है। यह दलबदल विरोधी कानून के तहत आता है। गृह विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुप क्यों हैं? मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को बताएं कि क्या हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "रिश्वत की पेशकश करना और लेना एक आपराधिक गतिविधि है।"
कांग्रेस ने 71 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस नेता यह आरोप ऐसे समय पर आया है जब पार्टी ने शनिवार को चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें 2019 का चुनाव हारने वाले वसंत पुरके को रालेगांव (यवतमाल) और शिवाजीराव मोघे के जितेंद्र को अरनी सीट (यवतमाल) से मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।