
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी है। भाजपा ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
भाजपा ने पहली सूची में 99 उम्मीदवार और दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
भाजपा नेतृत्व वाली महायुति ने अब तक 288 में से 260 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आना बाकी है।
चुनाव
किसने कितने उम्मीदवारों का किया ऐलान?
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. संतुक मारोतराव हम्बर्डे को टिकट दिया है।
भाजपा के महायुति में शामिल अजित पवार की पार्टी ने 49 और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 65 उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की महाविकास अघाड़ी ने अब तक 259 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। शिवसेना ने 84, कांग्रेस ने 99 और शरद पवार ने 76 उम्मीदवार उतारे हैं।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024