Page Loader
भाजपा नेता ने विपक्षी गठबंधन का INDIA नाम रखने पर जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से शिकायत
महाराष्ट्र में भाजपा नेता ने विपक्षी गठबंधन का INDIA नाम रखने पर आपत्ति जताई (तस्वीर: ट्विटर/@IYC)

भाजपा नेता ने विपक्षी गठबंधन का INDIA नाम रखने पर जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से शिकायत

लेखन गजेंद्र
Jul 19, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के भाजपा नेता आशुतोष दुबे ने विपक्ष के उसके गठबंधन का नाम INDIA रखने पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, 'विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए INDIA नाम का इस्तेमाल कर देश की गरिमा का अनादर किया है। मेरा मानना है कि मामले में आयोग के हस्तक्षेप से हमारे राष्ट्र की गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।'

आपत्ति

भाजपा नेता ने क्या कहा?

आशुतोष दुबे महाराष्ट्र भाजपा सोशल मीडिया और विधि विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपना पत्र साझा किया है। उन्होंने तर्क दिया है कि अगर गठबंधन जीता तो लोग कहेंगे 'INDIA' जीत गया और अगर हारी तो लोग कहेंगे कि 'INDIA' हार गया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अपमान की भावना को बढ़ावा देता है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 26 विपक्षी दलों ने बेंगलुरू में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) बनाया।