
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजित पवार की NCP में शामिल, कांग्रेस ने किया था निष्कासित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी शुक्रवार को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए हैं।
NCP में शामिल होने के बाद सिद्दीकी ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा और कहा कि पिता की हत्या के बाद उन्हें कांग्रेस ने अकेला छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, "यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भावनात्मक दिन है। मैं आभारी हूं कि NCP ने कठिन समय में मुझ पर विश्वास किया।"
निष्कास
अगस्त में कांग्रेस से निष्कासित हुए थे सिद्दीकी
कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने इस बार विधान परिषद चुनाव में पार्टी की नीति से अलग जाकर क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके बाद उन्हें अगस्त में कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था।
जीशान ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई से बांद्रा (पूर्व) सीट जीती थी और विधायक बने थे।
अब शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।
चुनाव
NCP ने बांद्रा सीट से टिकट दिया
जीशान को NCP में शामिल होने के बाद बांद्रा सीट से टिकट दिया गया है। जीशान ने कहा कि उन्हें बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से वह जीतेंगे।
गुरुवार को जीशान ने बांद्रा पूर्व से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा था कि पुराने दोस्तों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, समर्थन करना उनके स्वभाव में नहीं था।
जानकारी
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई है हत्या
66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। मामले में 14 लोग गिरफ्तार है। बाबा सिद्दीकी 1999-2009 तक बांद्रा से कांग्रेस विधायक रहे हैं और मंत्री बने हैं।
ट्विटर पोस्ट
NCP में शामिल होने के बाद क्या बोले जीशान
#WATCH मुंबई: NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, "महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे,… pic.twitter.com/mIaXIrBdcL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024