महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 48 नामों का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, नागपुर उत्तर से नितिन राउत, संगमनेर से विजय बालासाहेब थोरात और कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण जैसे नेताओं को टिकट दिया है। बता दें कि आज ही महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस की सहयोगी शरद पवार की NCP ने भी 45 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची जारी की है।
किसे-कहां से मिला टिकट?
कांग्रेस ने लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख और लातूर शहर से अमित देशमुख को उम्मीदवार बनाया है। बाला साहेब थोराट के बेटे विजय थोराट को संगमनेर से से उम्मीदवार बनाया गया है। अमरावती से सुनील देशमुख को मैदान में उतारा गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मंत्री असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है।
यहां देखें सभी प्रत्याशियों के नाम
महाराष्ट्र में कब होने हैं चुनाव?
चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को झारखंड के साथ ही मतगणना होगी। राज्य में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएं हैं, जिसके लिए 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 20.93 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।