विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में की 2 रैलियां, राहुल गांधी झारखंड में गरजे
जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और अकोला में 2 चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां से उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के जमशेदपुर में रैली की। यहां उन्होंने राज्य के लिए INDIA गठबंधन की ओर से 7 गारंटियों की घोषणा की।
प्रधानमंत्री बोले- हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के ATM
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के अकोला में पहली जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, लेकिन उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार जिस राज्य में बन जाती है, वह राज्य शाही परिवार के लिए ATM बन जाता है। चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में दोगुनी हो गई है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव जीतने के बाद क्या लूट होगी।"
नांदेड़ में बोले प्रधानमंत्री- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
वहीं, नांदेड़ में प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकती कि पिछले 10 सालों से देश में एक OBC प्रधानमंत्री है। इसलिए कांग्रेस OBC की पहचान खत्म करने और उन्हें अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। आपको कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीति से सतर्क रहना होगा। आपको देश को तोड़ने और बर्बाद करने के कांग्रेस के छिपे हुए एजेंडे के बारे में जागरूक रहना होगा। हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।"
राहुल गांधी बोले- 2 विचाराधाराओं की लड़ाई
झारखंड के जमशेदपुर में राहुल गांधी ने कहा, "देश में 2 विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ INDIA गठबंधन है तो दूसरी तरफ भाजपा और RSS है। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ अहंकार, नफरत, हिंसा और क्रोध है। INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि भाजपा-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।" इस दौरान राहुल ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए 7 गारंटियों की बात भी की।
उद्धव बोले- मोदी शाह की तस्वीर हार की गारंटी
वहीं, उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "आज महाराष्ट्र में जहां भी जाएं, लगभग सभी राजनीतिक दलों के पोस्टरों पर बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर दिखती है, लेकिन शायद भाजपा के पोस्टरों पर नरेंद्र मोदी या अमित शाह की तस्वीर नहीं दिखेगी, क्योंकि उनकी तस्वीर हार की गारंटी है। कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने कहा, "कांग्रेस कभी धर्म और जातियों में लड़ाई नहीं करवाती। यह भाजपा का काम है।"
संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री को घेरा
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "मोदी ऐसी भाषा क्यों बोल रहे हैं, समझ नहीं आता। बंटेंगे तो कटेंगे नारा नहीं चला तो अब 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा लेकर आए हैं। महाराष्ट्र में लोग सुरक्षित हैं, लेकिन जब भी मोदी आते हैं तो यहां असुरक्षा का माहौल बन जाता है, क्योंकि वे लोगों को बांटते हैं और दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं।"
महाराष्ट्र और झारखंड में कब है चुनाव?
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक साथ 20 नवंबर को मतदान होगा। राज्य में 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएं हैं। मतदान के लिए कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का 20 नवंबर को होगा। राज्य में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिलाएं हैं। दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे।