Page Loader
महाराष्ट्र: अजित पवार का परिवार से दूरी पर बड़ा बयान, कहा- मैने अपनी गलती मान ली
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार से दूरी पर बड़ा बयान

महाराष्ट्र: अजित पवार का परिवार से दूरी पर बड़ा बयान, कहा- मैने अपनी गलती मान ली

Sep 08, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने अपने परिवार से दूरी बार चौंकाने वाला बयान देकर सियासी खलबली मचा दी है। उन्होंने गढ़चिरौली में आयोजित जनसम्मान यात्रा में कहा कि परिवार में फूट डालने की कोशिश मत करो, यह सही नहीं है। समाज इसको पसंद नहीं करेगा। उनका भी अनुभव रहा है और उन्होंने अपनी अपनी गलती मान ली है। अब उनके इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं।

बयान

अजित ने क्या दिया बयान?

दरअसल, उपमुख्यमंत्री अजित ने मंत्री और NCP नेता धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी को समझाने के लिए यह बात कही थी। आत्राम की बेटी शरद पवार गुट में शामिल होने की तैयारी में हैं। ऐसे में उन्होंने कहा, "भूल मत करिए। अपने पिता के साथ रहिए। एक बाप अपनी बेटी को जितना प्रेम करता है, उतना कोई नहीं कर सकता है। परिवार तोड़ना समाज को पसंद नही आता है, मैंने भी अनुभव किया है और मैंने अपनी भूल मान ली है।"

बयान

मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दो- आत्राम

जनसम्मान यात्रा के दौरान मंत्री आत्राम ने अजीब बयान देते हुए कहा, "लोग पार्टी छोड़ते हैं, लेकिन उन पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। अब शरद पवार गुट के नेता मेरे घर को बांटना चाहते हैं और मेरी बेटी को मेरे खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत करो। इन लोगों ने मुझे धोखा दिया है। सभी को उन्हें पास की प्राणहिता नदी में फेंक देना चाहिए।"