महाराष्ट्र: अजित पवार को नहीं मिली नए दफ्तर की चाबी, धक्का मारकर खोला गया दरवाजा
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो फाड़ होने के बाद मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नए पार्टी दफ्तर पर हंगामा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को पार्टी दफ्तर का उद्घाटन करने के लिए पवार को यहां आना था, लेकिन समर्थकों के पहुंचने पर दफ्तर का दरवाजा बंद पाया गया। बाद में इसे धक्का मारकर खोला गया। बताया जा रहा है कि भवन में अभी अंदर के कई कमरे बंद हैं।
शिवसेना नेता को आवंटित है बंगला
जानकारी के मुताबिक, यह बंगला महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे को आवंटित है। दानवे को अब दूसरा बंगला आवंटित किया गया है। बताया जा रहा है कि समर्थकों के पहुंचने पर दानवे के निजी सहायक बंगले की चाबी लेकर वहां से जा चुके थे, जिसकी वजह से समर्थकों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा। यह बंगला महाराष्ट्र सचिवालय के समीप ही स्थित है।