मध्य प्रदेश: दिग्विजय के बाद कमलनाथ ने भी उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, बैठक बुलाई
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिणामों पर सवाल उठाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कमलनाथ ने मंगलवार को भोपाल में सभी 230 कांग्रेस उम्मीदवारों की बैठक बुलाई। बैठक से पहले उन्होंने मीडिया से कहा, "हर कोई जानता है क्या माहौल था। कुछ विधायक मुझसे आज सुबह मिले। उन्होंने बताया कि उनके गांव में ही उन्हें 50 वोट मिले। यह कैसे हो सकता है?"
EVM और एग्जिट पोल पर क्या बोले कमलनाथ?
एग्जिट पोल के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "एग्जिट पोल माहौल बनाने के लिए थे। जिसे नतीजे पहले से पता थे, शायद उसने एग्जिट पोल तैयार किए होंगे। हम निर्वाचित और गैर-निर्वाचित उम्मीदवारों के साथ चर्चा कर रहे हैं और परिणामों का विश्वलेषण कर रहे हैं।" इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की हैकिंग के सवाल पर कमलनाथ बोले, "पहले मैं सबकी बात सुन लूं, इस पर चर्चा कर लूं, इसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंचना सही होगा।"
इन नेताओं ने भी उठाए हैं EVM पर सवाल
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्जिवय सिंह ने भी कई ट्वीट करके EVM पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्टल बैलेट का परिणाम साझा किया, जिसमें कांग्रेस 199 सीटों पर आगे थी। दिग्विजय के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने भी EVM पर सवाल उठाया। बता दें, 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने एक में जीत दर्ज की है।