Page Loader
मध्य प्रदेश: 18 बार चुनाव हारने वाले 'इंदौरी धरती पकड़' फिर मैदान में उतरे
मध्य प्रदेश में 18 बार चुनाव हारने वाले परमानंद तोलानी ने फिर भरा पर्चा

मध्य प्रदेश: 18 बार चुनाव हारने वाले 'इंदौरी धरती पकड़' फिर मैदान में उतरे

लेखन गजेंद्र
Oct 23, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 3 दशक से चुनाव हार रहे परमानंद तोलानी उर्फ 'इंदौरी धरती पकड़' इस बार फिर विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को इंदौर-4 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। 63 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी तोलानी अभी तक करीब 18 बार चुनाव लड़े हैं और सभी में हारे हैं। हर बार उन्हें अपनी जमानत गंवानी पड़ी है।

हिम्मत

तोलानी का परिवार चुनाव लड़ने के लिए प्रसिद्ध, लेकिन आज तक कोई नहीं जीता 

तोलानी ने बताया कि उनका परिवार गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से है और पिछली 2 पीढ़ियों से चुनाव लड़ने के लिए प्रसिद्ध है। उनके पिता मेठाराम तोलानी 30 साल तक चुनाव लड़े थे। उनके परिवार का कोई सदस्य आज तक कोई चुनाव नहीं जीत सका और सबकी जमानत जब्त हो गई। तोलानी लोकसभा, विधानसभा, महापौर चुनाव और उनकी पत्नी नगर निकाय चुनाव में उतर चुकी हैं। अब उनकी बेटी ने भी परिवारिक परंपरा को निभाते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

चुनाव

तोलानी ने जनता से किए ये वादे

विधानसभा चुनाव में तोलानी ने जनता से वादा किया है कि वह चुनाव जीतने पर 1,000 वर्ग फुट वाले मकानों को संपत्ति टैक्स से मुक्त करवाएंगे और घर-घर से उठने वाले कचरे का शुल्क माफ करवाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ता पर काबिज भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है।