मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं मर जाऊंगा, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं मांगूंगा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में भाजपा के शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री न बनाने और उन्हें दिल्ली में केंद्र सरकार में पद दिए जाने पर राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है।
इस बहस पर बोलते हुए शिवराज ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। वो मेरा काम नहीं है और इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।"
बयान
शिवराज ने जीत का श्रेय 'लाडली बहना योजना' को दिया
शिवराज ने आगे कहा, "आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है। लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से, उनकी लोकप्रियता के कारण, केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाडली बहना का भी योगदान जबरदस्त है, यह सरकार बनी, लेकिन मुझे संतोष है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले शिवराज
#WATCH ...एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा...: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/S7NAOoigMA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023