मध्य प्रदेश: भाजपा विधायक जनता की राय जानने के लिए करा रहे 'डेमो चुनाव'
मध्य प्रदेश के कटनी में विजयराघवगढ़ से भाजपा के विधायक संजय पाठक अगला चुनाव लड़ने के लिए जनता की राय ले रहे हैं। इसके लिए वह डेमो चुनाव करा रहे हैं। मतदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग एक मतपेटी में मतदान करते नजर आ रहे हैं। मतपेटी में पाठक की तस्वीर लगी है। मतदान स्थल पर भीड़ दिख रही है। चुनाव के लिए 183 ग्रामों और 3 नगर परिषद में 280 बूथ बनाए गए हैं।
चुनाव के लिए बाहर से बुलाई गई टीम
जानकारी के मुताबिक, विधायक संजय पाठक ने चुनाव के लिए बाहर से टीम बुलाई है और साथ ही अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी इस काम में लगाया है। मतदान स्थल पर आ रहे लोगों को एक पर्ची दी जा रही है, जिसमें विधायक अगला चुनाव लड़े या नहीं, इसके लिए उन्हें हां या नहीं में जवाब देना है। यह चुनाव 25 अगस्त को खत्म होगा। परिणाम आने पर पाठक अगला चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे।