लोकसभा में अभिषेक बनर्जी ने किया नोटबंदी का जिक्र, स्पीकर के टोकने पर पक्षपात का आरोप
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर पक्षपात का आरोप लगाया। दरअसल, अभिषेक बजट पर बोलते हुए नोटबंदी का जिक्र करने लगे। इस पर ओम बिरला ने उनको टोका और बजट पर बात करने को कहा। इस पर अभिषेक ने उनपर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष जब पुरानी बातें कहता है तो वे चुप रहकर समर्थन करते हैं।
क्या है पूरा मामला?
डायमंड हॉर्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट पर बात करते हुए 2016 की नोटबंदी का जिक्र किया। इस पर बिरला ने कहा कि 2016 के बाद तो 2019 के चुनाव हो चुके हैं, आप वर्तमान बजट पर बात करिए। तब अभिषेक ने कहा, "कोई 60 साल पहले जवाहरलाल नेहरू और दूसरे नेताओं का बात करेंगे तो आप कुछ नहीं कहेंगे, मैं 5 साल पहले नोटबंदी की बात करूंगा तो आप कहेंगे वर्तमान पर बोलो। ऐसा पक्षपात नहीं चलेगा।"