लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 390 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में, जानिए कौन सबसे गरीब और अमीर
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1,202 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इनमें 390 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस नेता वेंकटरमणे गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इनके पास 622 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
दूसरे नंबर पर कर्नाटक में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने 593 करोड़ रुपये संपत्ति की घोषणा की है।
चुनाव
निर्दलीय उम्मीदवार सबसे गरीब
तीसरी अमीर उम्मीदवार मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी हैं, जिनके पास 278 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
सबसे गरीब उम्मीदवार महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण नागोराव पाटिल हैं। उनके पास 500 रुपये की संपत्ति है।
दूसरे नंबर पर केरल के कासगोड से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वरी केआर के पास 1,000 रुपये की संपत्ति है।
तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वीसम्राट मुकिंदराव दीपवंश के पास 1,400 रुपये की संपत्ति है।
करोड़पति
भाजपा ने उतारे सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार
दूसरे चरण में भाजपा की ओर से 69 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 64 करोड़पति हैं। कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में 62, तृणमूल कांग्रेस के 4 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
कर्नाटक में सबसे अधिक 80 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके बाद केरल में 63 और महाराष्ट्र में 60 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में 105 निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये के आसपास है।