Page Loader
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नहीं चली संसद, लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नहीं चली संसद, लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा और विपक्ष के सांसदों ने अंबेडकर विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी की। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि, अंतिम दिन लोकसभा ने 'एक देश एक चुनाव' से संबंधित 2 विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

स्थगित

राज्यसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई

राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होने के बाद हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इसे देखते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रगीत के बाद कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। बता दें, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कार्यवाही को स्थगित करने से पहले सांसदों को संसद परिसर और गेट पर प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी।

ट्विटर पोस्ट

लोकसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी