
कर्नाटक: भाजपा को 2 दिन में दूसरा झटका, टिकट न मिलने पर लक्ष्मण सावदी का इस्तीफा
क्या है खबर?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा को दूसरा झटका लगा। लिंगायत समुदाय के नेता लक्ष्मण सावदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सावदी को चुनाव में टिकट नहीं दी गई है, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया।
भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध दिख रहा है। इससे पहले बुधवार को एक अन्य वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने घोषणा की थी कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।
इस्तीफा
बीएस येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं सावदी
सावदी 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी और ताकतवर लिंगायत नेता माने वाले सावदी पर विधानसभा में अश्लील फिल्म देखने का आरोप लग चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी उम्मीदवारों की सूची में नाम न होने पर खफा हैं।
भाजपा ने मंगलवार रात चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें कई विधायकों को नाम नहीं है और कांग्रेस से आए नेताओं को टिकटें दी गई हैं।