LOADING...
दिल्ली: सरकारी खजाने से राजनीतिक विज्ञापन देने के लिए AAP से 97 करोड़ वसूलने का आदेश
AAP सरकार से 97 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश

दिल्ली: सरकारी खजाने से राजनीतिक विज्ञापन देने के लिए AAP से 97 करोड़ वसूलने का आदेश

लेखन नवीन
Dec 20, 2022
04:25 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) से सरकारी खजाने का 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया है जो पार्टी ने अपने "राजनीतिक प्रचार" में इस्तेमाल किए थे। उन्होंन AAP सरकार को भुगतान के लिए 15 दिनों का समय दिया है और मुख्य सचिव को इस राशि की वसूली का निर्देश दिया है। उनका आरोप है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोर्ट और CCRGA के आदेशों का उल्लंघन किया।

घटनाक्रम

क्या था पूरा मामला?

कोर्ट के आदेश पर गठित केंद्र सरकार की एक समिति के निर्देश का पालन करते हुए 2016 में सूचना और प्रचार निदेशालय (DIP) ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने 97.14 करोड़ रुपये गैर-सरकारी विज्ञानपों पर खर्च किए थे। इसमें से 42.26 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका था, जबकि 54.87 करोड़ रुपये बकाया थे। 2017 में DIP ने AAP को 42.26 करोड़ रुपये राजकोष में जमा करने और बाकी बकाया प्रकाशकों को सीधा चुकाने को कहा था।

उल्लंघन

AAP सरकार पर कोर्ट की अवहेलना का आरोप

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने आदेश में कहा कि पांच साल अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी AAP सरकार ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट, 2016 में दिल्ली हाई कोर्ट और 2016 में CCRGA के आदेशों का पालन नहीं किया है। अधिकारियों ने कहा, "सार्वजनिक निधि को विशिष्ठ आदेश के बावजूद भी पार्टी द्वारा राजकोष में जमा नहीं किया जाना गंभीर मसला है। यह न केवल न्यायपालिका की अवमानना है, बल्कि सुशासन के लिए भी शुभ संकेत नहीं हैं।"

आदेश

दिल्ली सरकार के 2016 के बाद के सभी विज्ञापनों की होगी जांच- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल के आदेश के मुताबिक, सितंबर, 2016 के बाद से AAP की सरकार द्वारा दिए गए सभी विज्ञापनों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार ने जो विज्ञापन दिए हैं, वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप हैं या नहीं। लिहाजा, अब दिल्ली सरकार के सभी विज्ञापनों के संबंध में जांच होगी। इस जांच के बाद सामने आएगा कि सरकार के कार्यकाल में किस तरह की अनियमितताएं हुई हैं।

बयान

दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में सरकारी खजाने का दुरुपयोग- भाजपा

दिल्ली उपराज्यपाल के इस आदेश के बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'AAP इस कदर कट्टर बेईमान पार्टी है कि शराब घोटाला किया.. बस घोटाला किया और स्कूल घोटाला किया, अब उन्होंने सरकारी खजाने से जो कि लोगों का पैसा है, उससे अपनी पार्टी का प्रचार और प्रचार किया।' उन्होंने आगे कहा, 'उपराज्यपाल ने 97 करोड़ रुपये वसूली का ऑर्डर दिया है.. दिल्ली ही नहीं, पंजाब और हिमाचल में भी यही हुआ है।'

पलटवार

भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे उपराज्यपाल- AAP

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा, "हमारे राष्ट्रीय पार्टी बनने और MCD से भाजपा को बाहर करने के कारण वह घबरा गई है। उपराज्यपाल सब कुछ भाजपा के निर्देश पर कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "भाजपा की विभिन्न राज्य सरकारों के विज्ञापन भी दिल्ली में प्रकाशित हुए हैं। हम पूछना चाहते हैं कि इन पर खर्च किए गए 22,000 करोड़ रुपये उनसे कब वसूल किए जाएंगे? तभी हम 97 करोड़ चुका देंगे।"