तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए लिएंडर पेस, ममता की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन
पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गोवा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर ममता ने कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस TMC में शामिल रहे हैं। वो मेरे छोटे भाई हैं। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं युवा मंत्री थी और वो बहुत छोटे थे।"
एक्टर नफीसा अली भी हुईं TMC में शामिल
लिएंडर पेस की जड़े गोवा से जुड़ी हुई हैं और उनके पिता दक्षिण गोवा के वेलिम गांव में रहते थे। उन्होंने TMC का ऐसे समय हाथ थामा है, जब पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है। पेस से पहले एक्टर नफीसा अली भी ममता बनर्जी की पार्टी के साथ जुड़ी थी। गौरतलब है कि TMC ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
यहां देखिये समारोह की झलकियां
गोवा में डेरा डाले हुए हैं TMC के कई नेता
TMC के मैदान में उतरने से गोवा के चुनाव और दिलचस्प हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी यहां पैर जमाने में लगी हुई है। ममता बनर्जी की पार्टी के कई बड़े नेता सितंबर से ही गोवा में डेरा डाले हुए हैं और चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। पिछले महीने पार्टी ने लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और पूर्व मुख्यमंत्री लियुजिन्हो फेलेयरो को अपने साथ लिया था।
दिल्ली की दादागिरी नहीं चलेगी- ममता
गोवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो दिल्ली की दादागिरी को रोकने के लिए राज्य में आई हैं। उन्होंने कहा, "कुछ लोग पूछते हैं कि ममता बंगाल में है तो वो गोवा कैसे जाएंगी? क्यों नहीं जाउंगी? मैं एक भारतीय हूं, कहीं भी जा सकती हूं। मुझसे सवाल पूछे जा रहे हैं कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम हूं या क्रिश्चियन हूं? यह क्या है? मैं सेकुलेरिज्म और एकता में विश्वास रखती हूं।"
राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका बढ़ा रही है TMC
तृणमूल कांग्रेस ने इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटाई थी। उसके बाद से पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपने पैर फैलाने की कोशिश में लगी हुई है। TMC पिछले काफी समय से त्रिपुरा और असम में भाजपा के खिलाफ कैंपेन कर रही है। हालिया समय में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने TMC का दामन थामा है और गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन इस सफर में उसके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।