लालकृष्ण आडवाणी को AIIMS से मिली छुट्टी, तबियत बिगड़ने पर हुए थे भर्ती
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गुरुवार दोपहर बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी मिल गई। आडवाणी को बुधवार रात तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था। गुरुवार को अस्पताल ने बताया था कि 96 वर्षीय आडवाणी को उम्र के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है। फिलहाल वह ठीक हैं। उनका यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ इलाज कर रहे थे। गुरुवार को कई लोग उनसे मिलने पहुंचे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से पूछा हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आडवाणी का हाल जानने के लिए AIIMS के निदेशक एम श्रीनिवास से फोन पर बात की थी। आडवाणी को पेशाब का संक्रमण बताया जा रहा है। आमतौर पर उनकी जांच घर पर ही होती है। दूसरी तरफ, अस्पताल में VVIP मूवमेंट की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट वार्ड और मुख्य गेट के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया था। आडवाणी के साथ उनके परिजन अस्पताल में मौजूद हैं।
भारत रत्न से नवाजे गए हैं आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 1927 को सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने कराची के सेंट पैट्रिक्स स्कूल से पढ़ाई की है। इस साल मार्च में राजनीति में लंबे योगदान के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। वह खराब सेहत के कारण राष्ट्रपति भवन नहीं पहुंचे थे। आडवाणी 7 बार लोकसभा सांसद और 3 बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और 2002-2004 तक उपप्रधानमंत्री रहे हैं। आडवाणी ने 2014 में अंतिम बार लोकसभा चुनाव गांधीनगर से लड़ा था।