कर्नाटक: कुमारस्वामी ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर लगाया अश्लील फिल्में दिखाने का आरोप, क्या पूरा मामला
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर अश्लील फिल्में दिखाने का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने दावा किया कि जिस समय शिवकुमार अपने सिनेमाघरों को चलाते थे, उस समय वह अश्लील फिल्में दिखाते थे। इसका जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा कि अगर कुमारस्वामी सही साबित हुए तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कुमारस्वामी को 'कुंठित व्यक्ति' करार दिया।
क्या है मामला?
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, JDS नेता कुमारस्वामी ने हाल ही में 2 सभाओं के दौरान शिवकुमार पर आरोप लगाया था कि वो सथानुर में सिनेमा टेंट (हॉल) चलाते थे, जिसमें एक समय 'ब्लू फिल्में' दिखाई जाती थीं। कुमारस्वामी ने शिवकुमार की आलोचना करते हुए कहा था कि यह उनकी संस्कृति है, जिन्हें राज्य के लोगों ने चुना है और कांग्रेस ने ऐसे लोगों को सत्ता सौंपी है।
शिवकुमार ने क्या जवाब दिया?
शिवकुमार ने कहा, "वह थिएटर इंदिरा जी की याद में स्थापित किया गया था, थिएटर मेरे नाम पर है। वह (कुमारस्वामी) एक कुंठित व्यक्ति हैं। जब उनके पिता ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा तो यह बात जनता को क्यों नहीं बताई।" उन्होंने कहा, "मुझे कुमारस्वामी पर दया आती है। वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा के लोगों से पूछें कि क्या मैं ब्लू फिल्म दिखाता था। अगर वह यह साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं।"