'पप्पू' पुकारे पर बुरा लगता है? जानिये क्या बोले राहुल गांधी
कन्याकुमारी से पैदल चलकर जम्मू-कश्मीर जाने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी का एक साक्षात्कार उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। इसमें उनको 'पप्पू' पुकारे जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस नाम से पुकारे जाने पर बुरा नहीं लगता। उन्होंने कहा, "जो मुझ पर 24 घंटे सातों दिन हमले करते हैं उन्होंने 'गूंगी गुड़िया' भी कहा था जो बाद में 'आयरन लेडी' बनी। जो हमेशा 'आयरन लेडी' थीं।"
मुझे अच्छा लगता है, मुझे और नाम दो- राहुल
राहुल ने साक्षात्कार मुंबई में 'द बाम्बे जर्नी' को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। उन्होंने साक्षात्कार में कहा, "मैं पप्पू पुकारे जाने पर बुरा नहीं मानता क्योंकि यह उनके (भाजपा) प्रचार अभियान का हिस्सा है। यह उनके दिल में डर को दिखाता है। वे दुखी हैं। मैं सभी नामों का स्वागत करता हूं। मुझे और नाम दीजिये, मुझे अच्छा लगता है। आप जो चाहे कहें।" बता दें, यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी को गाजियाबाद से शुरू होगा।