Page Loader
संसद का मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में किरेन रिजिजू बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा करेगी सरकार
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 51 दलों के 54 नेता

संसद का मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में किरेन रिजिजू बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा करेगी सरकार

Jul 20, 2025
03:21 pm

क्या है खबर?

संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से शुरू होगा। इसके लिए रविवार को सरकार ने संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की। बैठक में सरकार ने सभी दलों से सदन की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए बेहतर समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया। इस दौरान का संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी चर्चा करेगी।

नेता

सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नड्डा और रिजिजू के अलावा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, जयराम रमेश, शरद पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सुप्रिया सुले, DMK के टीआर बालू, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और अनुप्रिया पटेल मौजूद रही। इसी तरह शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह समेत समाजवादी पार्टी, YSR कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड (JDU), AIADMK सहित 51 विभिन्न दलों के कुल 54 नेता मौजूद थे।

सवाल

विपक्षी दलों ने क्या उठाए मुद्दे?

बैठक में कांग्रेस सांसद गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद को संबोधित करने, सरकार के पहलगाम आतंकी हमले, 'ऑपरेशन सिंदूर', भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जा रहे श्रेय और मतदान के अधिकार और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने की मांग उठाई। इसका अन्य दलों ने भी समर्थन किया। इसी तरह गोगोई ने मणिपुर में हो रही हिंसा के मामले पर भी चर्चा करने की बात कही।

मुद्दा

AAP ने उठाया झुग्गियों का मुद्दा

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने व्यापार सौदे के नाम पर संघर्ष विराम कराया है। सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसी तरह दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही है। सरकार को इस पर चर्चा करते हुए कार्रवाई पर रोक लगानी चाहिए। इस दौरान सभी दलों ने बिहार में हो रही मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी चर्चा किए जाने की मांग उठाई।

भरोसा

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने दिलाया भरोसा

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि सरकार मानसून सत्र के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार किसी भी विषय से पीछे नहीं हटेगी और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के युद्धविराम के दावों पर कहा कि सरकार सभी सवालों का जवाब संसद के अंदर देगी, बाहर नहीं। सरकार संसद सत्र के दौरान विपक्ष की सभी चिंताओं का उचित जवाब देगी।

चर्चा

हम खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार- रिजिजू

रिजिजू ने रचनात्मक बहस के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि जब भी महत्वपूर्ण मुद्दे उठते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी संसद में मौजूद रहते हैं। सरकार मानसून सत्र में 8 नए विधेयक पेश करने के लिए तैयार है और बहस के दौरान सभी सवालों के जवाब देगी। उन्होंने कहा, "हम खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार हैं। हम नियमों और संसदीय परंपराओं को महत्व देते हैं। विपक्ष को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए।"

प्रमुख

मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे ये 8 अहम विधेयक

सरकार की ओर से मानसून सत्र में 8 प्रमुख विधेयक पेश किए जा सकते हैं। इनमें मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय संस्थान प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2025, कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025, भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025, खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025 शामिल है।