
'खाकी अंडरवियर' वाले बयान पर घिरे आजम खान, बोले- दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा
क्या है खबर?
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर दिए गए बयान के कारण कड़ी आलोचना हो रही है।
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में यह शर्मनाक बयान दिया था।
इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने आजम को नोटिस भेजने की बात कही है। साथ ही आयोग ने कहा कि वह चुनाव आयोग से मांग करेगा कि आजम के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।
बयान
आजम खान ने दिया था यह शर्मनाक बयान
रविवार को आजम खान ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए मर्यादा की सीमा पार कर दी थी।
उन्होंने कहा, "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।"
हालांकि, उन्होंने अपने बयान में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां सुनिये आजम का शर्मनाक बयान
#WATCH Azam Khan says in Rampur(in apparent reference to jaya prada), "Jisko hum ungli pakadkar Rampur laaye, aapne 10 saal jinse apna pratinidhitva karaya...Uski asliyat samajhne mein aapko 17 baras lage,main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai" pic.twitter.com/JwIlcth4uQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019
आपत्ति
महिला आयोग ने जताई आपत्ति
राष्ट्रीय महिला आयोग ने आजम के इस बयान को 'बेहद अमर्यादित' बताया है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आजम खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि आजम खान हमेशा महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक रहे हैं। आयोग इसका स्वतः संज्ञान लेगा और उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।
उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग से गुजारिश की जाएगी कि आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।
सुषमा स्वराज
जयाप्रदा के पक्ष मे उतरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जया प्रदा के समर्थन में उतरते हुए सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह से इस मामले में चुप न बैठने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, 'मुलायम भाई- आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।'
सुषमा ने ट्वीट में अखिलेश यादव, जया भादुरी और डिंपल यादव को भी टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
मुलायम सिंह से सुषमा स्वराज की अपील
मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये. @yadavakhilesh Smt.Jaya Bhaduri, Mrs.Dimple Yadav.pic.twitter.com/FNO5fM4Hkc
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 15, 2019
सफाई
विवाद बढ़ने पर आजम ने दी सफाई
अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद आजम खान ने इस पर सफाई पेश की है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। वो जानते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए।
आजम ने आगे कहा कि अगर कोई साबित कर देता है कि उन्होंने कहीं, किसी का नाम लिया है, किसी का अपमान किया है, तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वो दिल्ली के किसी व्यक्ति का जिक्र कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
आजम खान की सफाई
Azam Khan, Samajwadi Party (SP): I was referring to a person in Delhi who is unwell, who had said, 'I came with 150 riflesI would have shot Azam if I had seen him.' Talking about him, I said, 'it took a long time to know ppl later it was found that he was wearing RSS shorts' https://t.co/BZXvKAQYRN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019
चुनाव प्रचार
जया प्रदा के लिए आजम ने किया था चुनाव प्रचार
साल 2004 में आजम खान ने अमर सिंह के कहने पर जया को रामपुर से चुनाव लड़वाया था।
इस चुनाव में जया जीत गई थीं, लेकिन यह दोस्ती लंबी नहीं चली। 2009 के चुनाव में सपा ने जया को रामपुर से उम्मीदवार बनाया, जिसके विरोध में आजम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद पार्टी ने आजम खान को वापस बुलाकर जया को बाहर कर दिया।
इस बार जया भाजपा के टिकट पर आजम के खिलाफ मैदान में हैं।
जुबानी जंग
पुरानी है जयाप्रदा और आजम खान के बीच शब्दों की जंग
इससे पहले भी जया और आजम के बीच शब्दों की जंग चलती रही है।
बीते साल पद्मावत फिल्म विवाद के समय जया प्रदा ने आजम की तुलना फिल्म के किरदार खिलजी से की थी, जिसे फिल्म में बेहद क्रूर दिखाया गया था।
जया के इस बयान का जवाब देते हुए आजम ने कहा कि वह नाचने-गानों वालों के मुंह नहीं लगा करते।
इस पर जया ने कहा कि उन्होंने जिसे अपना भाई कहा, वह उन्हें नाचने वाली कह रहा है।