
केरल के त्रिशूर में प्रियंका गांधी का काफिला रोकने पर यूट्यूबर गिरफ्तार, क्या है मामला?
क्या है खबर?
केरल की पुलिस ने सोमवार को बताया कि त्रिशूर जिले में वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी का काफिला रोकने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का नाम अनीश अब्राहम है, जो एलानाडू का निवासी है। हालांकि, पुलिस ने उसे जमानत पर छोड़ दिया है, लेकिन उसकी कार जब्त कर ली है।
आरोपी ने शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे मन्नुथी बाईपास जंक्शन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला रोका था।
आरोप
आरोपी ने क्यों रोका था काफिला?
मुन्नथी थात्रा क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि शनिवार को जब श्रीमती गांंधी अपने निर्वाचन क्षेत्र और मलप्पुरम जिले के कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वंदूर से कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थीं, तभी आरोपी ने कथित तौर पर सांसद के पायलट वाहन के हॉर्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी।
तभी मन्नुथी सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीन ने उसे हटाने का प्रयास किया तो उसकी पुलिस से झड़प हो गई।
मामला
जानबूझकर पुलिस से उलझने का आरोप
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर काफिले में घुसने की कोशिश की और लोगों की जान को खतरे में डालने का काम किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अतिरिक्त पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने का भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपी यूट्यूब पर वीडियो बनाता है।