
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद केरल में कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पार्टी से निलंबित
क्या है खबर?
केरल में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी ने राहुल को लेकर बढ़ते दबाव के बीच यह फैसला लिया है। इससे पहले राहुल ने खुद से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। राहुल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है।
आरोप
क्या है आरोप?
मलयाली अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाया था। रिनी ने खुलासा किया था कि 3 साल पहले नेता से उनकी मुलाकात हुई और इसके बाद आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होने लगे और उन्हें राहुल ने होटल में बुलाया था। उन्होंने बताया था कि पार्टी से शिकायत के बाद भी राहुल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद हनी भास्करन ने भी राहुल पर कई घृणित आरोप लगाए थे।
दबाव
राहुल के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन
रिनी के खुलासे के बाद भाजपा ने पलक्कड़ के विधायक राहुल के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। पार्टी ने उनके कार्यालय तक मार्च निकाला था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) की युवा शाखा DYFI ने भी राहुल के पलक्कड़ स्थित कार्यालय तक मार्च निकाला और उनके इस्तीफे की मांग की। एक ट्रांसजेंडर महिला ने भी सामने आकर राहुल के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि राहुल ने उनके साथ रेप जैसा यौन संबंध बनाने की इच्छा जताई थी।