
INDIA की बैठक में कपिल सिब्बल के आने से कांग्रेस महासचिव हुए नाराज, जानें क्या हुआ
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुंबई में चल रही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के नजर आने से कई कांग्रेसी असहज हो गए।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने समूह की तस्वीर से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से नाराजगी जताई।
आजतक के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की।
असहज
राहुल गांधी ने कहा- किसी से कोई आपत्ति नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, जब कपिल सिब्बल की बात राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने किसी की उपस्थिति से आपत्ति न होने की बात कही। इसके बाद मंच पर सिब्बल फोटो सेशन में शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि सिब्बल बैठक में आधिकारिक रूप से आमंत्रित नहीं थे, लेकिन फिर भी वह शामिल हुए। चर्चा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के कारण उन्हें अखिलेश यादव की ओर से बुलाया गया था।
नाराजगी
पिछले साल कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए थे सिब्बल
सिब्बल पिछले काफी समय से कांग्रेस से जुड़े थे। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) में कानून और मानव संसाधन जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं।
सिब्बल राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने पर मई, 2022 में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे और वहां से राज्यसभा भेजे गए थे। उस समय चर्चा थी कि कांग्रेस उनको फिर से राज्यसभा नहीं भेजेगी।
वह काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज भी चल रहे थे।